सोने से पहले कर ले ये काम,गरीबी रहेगी कोसो दूर

वास्तु शास्त्र के अनुसार सोने से पहले के कुछ जरूरी उपायों का जिक्र किया गया,जिससे हमें जीवन में कुछ लाभ हो सकता है। 

ऐसी मान्यता है की मां लक्ष्मी रात के समय में विचरण करती है,अतः घर के मुख्य द्वार पर साफ सफाई जरूर से रखे।

जहां स्वच्छ वातावरण नही होता वहां मां लक्ष्मी कभी नही जाती।

वास्तु के मुताबिक उत्तर दिशा को सोने से पहले अच्छे से साफ कर दे । उस और जूता चप्पल भी न रखे।

भगवान कुबेर और मां लक्ष्मी का उत्तर दिशा में वास रहता है, ऐसे उत्तर दिशा भी किसी भी तरह की गंदगी न रह जाए।

सुबह पूजा में प्रयोग हुए फल फूल को रात तक न छोड़ें,ऐसा करना अशुभ रहता है।

सोने से पहले ही संध्या की आरती के बासी फूल और पानी को वहां से हटा लें।