1 जुलाई से बदल गए फाइनेंशियल रूल  आपके वॉलेट पर डालेंगे असर, यहां जानें हर जरूरी बात

1 जुलाई से सिटीबैंक क्रेडिट कार्ड अब एक्सिस क्रेडिट कार्ड बन जाएंगे। सिटी क्रेडिट कार्ड का एक्सिस बैंक में माइग्रेशन 15 जुलाई तक पूरा हो जाएगा। माइग्रेशन के बाद, मौजूदा सिटी कार्ड का कार्ड पिन, नंबर, एक्सपायरी डेट और CVV वही रहेगा।

1 जुलाई से यस बैंक ने अपनी क्रेडिट कार्ड एक्सेस नीति में बदलाव किया है। अब क्रेडिट कार्डधारक एक कैलेंडर तिमाही में 35,000 रुपये या उससे अधिक खर्च करके कॉम्प्लीमेंट्री डोमेस्टिक लाउंज एक्सेस प्राप्त कर सकते हैं।

वित्त वर्ष 2023-24 के लिए अपना आयकर रिटर्न दाखिल करने के लिए तैयार रहें। आखिरी तारीख 31 जुलाई तक इंतजार करने के बजाय जल्दी ही प्रक्रिया शुरू कर दें। अंतिम समय में होने वाली भीड़ और गलतियों से बचा जा सकता है।

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण जुलाई में केंद्रीय बजट 2024 की घोषणा कर सकती हैं जो आपके फाइनेंस को भी प्रभावित कर सकती हैं।

सेबी ने संयुक्त म्यूचुअल फंड पोर्टफोलियो के लिए नॉमिनेशन को वैकल्पिक बनाया है। इसमें कहा गया कि वह नामांकन जमा न करने पर निवेशकों के म्यूचुअल फंड पोर्टफोलियो और डीमैट खातों को फ्रीज नहीं करेगा।

HSBC बैंक ने 1 जुलाई से कुछ व्यापारिक श्रेणियों को रिवॉर्ड पॉइंट्स के लिए असमर्थ घोषित किया है। इसमें शिक्षा और सरकार से संबंधित खर्च, बीमा प्रीमियम, ई-वॉलेट में धन डालना, ईंधन लेनदेन, कर भुगतान, उपयोगिता भुगतान आदि शामिल हैं।