हिंदू धर्म में पितृ पक्ष का विशेष महत्व होता है, इसी के अनुसार पितृ दोष लगने पर पितरों की खास कृपा प्राप्त नही होती। आइए जाने पितृ दोष कितनी पीढ़ी तक रहता है...
पितृ दोष 7 पीढ़ी तक रहता है,इस स्थिति में वंश आगे बढ़ाने में दिक्कतें आती है,साथ ही पितृ दोष के चलते घर के संतानों की बार बार मृत्यु भी होती है।
गरुड़ पुराण अनुसार पितृ दोष से यदि कोई परेशान है तो उसका प्रभाव सिर्फ उसी पर नहीं, बल्कि उसके साथ वालो पर भी पड़ता है।
अक्सर जब घर में किसी की मृत्यु हो जाती है,और उसका अंतिम संस्कार या फिर तर्पण सही से नही करते तो उसकी आत्मा भटकती है,और घर में भी दिक्कतें आती हैं।
पितृ दोष के चलते क्रोध ,निराशा और वंश को आगे बढ़ाने में समस्या आती है।
पितृ दोष से मुक्ति पाने के पितरों का तर्पण और सही से श्राद्ध करें और गरीबों में…