पेरिस ओलंपिक में छिड़ा जेंडर विवाद
2024 पेरिस ओलंपिक 26 जुलाई से शुरू हुआ था जो की 11 अगस्त तक चलने वाला है।
इस खेल मे सभी भारतीय खिलाड़ी भी अपने खेल कौशल का लोहा मनवा रहे हैं।
इसी बीच पेरिस ओलंपिक कुछ कारणों से विवादों के घेरे में आ गया है,आइए जाने क्या है वो?
गुरुवार को महिला बॉक्सिंग में एंजेला कैरिनी और इमान खेलीफ के बीच मैच हुआ।जिसमे महज 46 सेकंड में ही इमान ने एंजेला को हरा दिया।
इमान का मुक्का ऐसा था मानो किसी मर्द का हो।जिससे एंजेला की नाक गंभीर तौर पर चोटिल हो गई, और दर्द के चलते
वो
मैच से बाहर हो गई।
जिसके बाद से यह विवाद छिड़ गया है की पुरुष बॉक्सर को महिला से मुकाबला कराया गया है।
बतादें इमान को ट्रांसजेंडर मेल कहा जाता है, क्योंकि वे पहले पुरुष थे फिर उन्होंने अपना जेंडर चेंज करवाया ।
सिंगर Arijit Singh को ये क्या हुआ ? UK लाइव कंसर्ट को कर दिया कैंसल..
Arrow
Learn more