हर घर में सुबह हो चाहे शाम, चाय की चुस्की सभी लेते हैं।
लेकिन ये बात कम लोग ही जानते हैं कि चाय पत्ती कैसे बनती है।
एक रिपोर्ट के मुताबिक बागान से पत्तियां तोड़ने से लेकर पैकिंग तक दो दिन का वक्त लगता है।
सबसे पहले बागानों से पत्तियां तोड़ी जाती है।
इसके पश्चात कारखानों में इसे सुखाया जाता है।
फिर इनको बैग में रखकर बारीक टुकड़ों में काटने के लिए भेज दिया जाता है।
अब बारीक कटी पत्तियों को दाने बनाने के लिए भेजा जाता है।
फिर पत्तियों को ऑक्सीडेटिव फर्मेटेशन करने के बाद उनको साफ कर पैक किया जाता है।