Whatsapp पर किसी से कैसे छुपाए ऑनलाइन स्टेटस,जाने तरीका

Whatsapp का इस्तेमाल हर दिन करोड़ो लोग कर रहे,चाहे काम के सिलसिले में या किसी से बात करना हो ।

लेकिन कई बार जब हम स्टेटस लगाते हैं तो कुछ लोगो को उसे दिखाना नही चाहते हैं।

तो आइए जानते हैं क्या है वो तरीका से जिससे हम केवल अपने मनपसंद लोगो को ही स्टेटस दिखा सकते हैं।

सबसे पहले whatsapp की सेटिंग में जाए, वहां privacy पर क्लिक कर दें।इसके बाद आपको स्टेटस का टैब दिखेगा उसपर क्लिक करें।

 इसमें नजर आ रहा( 1) my contact यानी की इसमें क्लिक करते है तो आपके कॉन्टेक के सभी को आपका स्टेटस शो होगा।

(2)फिर my contact except... इसका मतलब आप जिन भी व्यक्ति को सिलेक्ट करते है उनसे आपका स्टेटस हाइड हो जायेगा।

(3) only share with... इसमें आप जिन भी व्यक्ति को सिलेक्ट करते है केवल उन्हें ही स्टेटस शो होगा।

ऐसे ही खबरों के लिए लिंक पर क्लिक करें

Arrow