स्टूडेंट्स अक्सर कॉलेज खत्म होने के बाद सोच में पड़ जाते हैं।

की वे कौन से सेक्टर में नौकरी करें जिससे उनको अच्छी सैलरी मिल पाए।

आइए जाने की,सबसे ज्यादा सैलरी आखिर किस सेक्टर में है।

तगड़ी सैलरी के मामले में पहले नाम आईटी और मैन्युफैक्चरिंग का आता है।

जहां पर दूसरी फील्ड्स की तुलना काफी गुना सैलरी मिलता है।

टैलेंट फाउंडइट के जुलाई देता की माने तो ,सबसे ज्यादा सैलरी रिटेल और टेलीकॉम सेक्टर में मिलती है।

विज्ञापन तथा मार्केट रिसर्च में 7 साल से ज्यादा अनुभव वालो को 11 से 33 लाख रुपए सालाना मिलता है।

हॉस्पिटैलिटी तथा टूरिज्म सेक्टर में इस साल 28 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।

धूम 4′ में रणबीर कपूर की एंट्री,नए किरदार से मचाएंगे तहलका