किस सर्वर पर चलते हैं ATM ?
कई बार हमें किसी को देने या फिर कुछ जरूरी काम के लिए कैश की जरूरत पड़ जाती है।
हम कैश निकालने के लिए ATM मशीन का प्रयोग करते हैं।
किसी भी ATM से डैबिट कार्ड के जरिए से कैश निकाला जा सकता है।
तो आज हम आपको बता रहे हैं की ATM कौनसे सर्वर मशीन पर चलता है।
एक होस्ट डाटा के साथ सभी ATM सर्वर के जरिए से जुड़े होते हैं।
होस्ट डाटा सर्वर इंटरनेट सर्वर के जैसे ही कार्य करता है,जिसमे सभी के डेटा मौजूद रहते हैं।
अधिकतर होस्ट प्रोसेसर लिज्ड-लाइन या फिर डायल - अप मशीनों के द्वारा काम करते हैं।
बैंक या फिर फाइनेंस संस्थान की ओर से होस्ट प्रोसेसर संचालित होता है।
कुछ इंडिपेंडेंट ATM सर्विस प्रोवाइडर के पास भी इसका एक्सेस रहता है।
ऐसी ही खबरों के लिए लिंक पर क्लिक करें
Arrow
Learn more