तो आइए जानते है इस स्टोरी में ऐसे 10 Youtube Channels के बारें में जिनके सब्सक्राइबर्स वर्ल्ड में सबसे ज्यादा है.

इसमें पहले नंबर पर Mr Beast है यूटूब पर इनके लगभग 269 मिलियन सब्सक्राइबर्स है.

दूसरे नंबर पर T-Series है यूटूब पर इस चैनल के लगभग 266 मिलियन सब्सक्राइबर्स है.

तीसरे नंबर पर Cocomelon - Nursery Rhymes है यूटूब पर इसके 176 मिलियन सब्सक्राइबर्स है.

चौथे नंबर पर SET India है यूटूब पर इसके 173 मिलियन सब्सक्राइबर्स है.

पांचवे नंबर पर Kids Diana Show है यूटूब पर इसके 122 मिलियन सब्सक्राइबर्स है.

छठवें नंबर पर Vlad and Niki है यूटूब पर इसके 118 मिलियन सब्सक्राइबर्स है.

सातवें नंबर पर Like Nastya है यूटूब पर इस चैनल के 116 मिलियन सब्सक्राइबर्स है.

आठवें नंबर पर PewDiePie है यूटूब पर इस चैनल के 111 मिलियन सब्सक्राइबर्स है.

नौवें नंबर पर Zee Music Company है इस यूटूब चैनल के 107 मिलियन सब्सक्राइबर्स है.

दसवें नंबर पर WWE है,इस यूटूब चैनल के 102 मिलियन सब्सक्राइबर्स है.