पवन कल्याण फिल्मों के बाद अब राजनीति में भी अपना जलवा बिखेर रहे हैं।
अपनी फैमिली से पवन काफी क्लोज है।
एक्टर की फैमिली में एक से बढ़कर एक फिल्मों के सुपरस्टार भरे पड़े हैं।
मेगा स्टार चिरंजीवी के वे छोटे भाई हैं।
एक्टर नागेंद्र बाबू भी उनके बड़े भाई हैं।।
वे साउथ के चर्चित स्टार्स राम चरण और वरुण तेज के चाचा है।
पुष्पा एक्टर अल्लू अर्जुन और निहारिका के वे चाचा लगते हैं।
वहीं एक्टर साई धरम तेज और पांजा वैष्णव तेज के पवन कल्याण मामा हैं।