रक्षाबंधन पर है भद्रा का साया फिर किस समय बांधे राखी?
रक्षाबंधन भाई बहन के अटूट प्यार और मधुर रिश्ते का प्रतीक है,जो की हर वर्ष सावन पूर्णिमा पर मनाया जाता है।
19 अगस्त 2024 को इस साल रक्षाबंधन का त्योहार मनाया जायेगा।जो की सावन का आखिरी सोमवार भी पड़ रहा है।
रक्षाबंधन में शुभ मुहूर्त में भाई को राखी बांधने पर उसे दीर्घायु प्राप्त होता है,और जीवन में सफलता भी पाता है।
इस बार राखी पर भद्रा रहने वाली है,जो की 19 अगस्त को सुबह 05.33 से दोपहर 01.32 तक रहेगी।
ऐसे में दोपहर के बाद ही राखी शुभ होगा,साथ प्रदोष काल में भी राखी बांधना शुभ रहेगा।
19 अगस्त को शाम 06.57 से रात 09.08 मिनट पर राखी बांधने का शुभ मुहूर्त रहेगा।
वहीं जो भी लोग दिन के समय में राखी बांधने वाले हैं वे दोपहर 01.43 से शाम के 04.20 तक राखी बांध सकते हैं।
ऐसे ही खबरों के लिए लिंक पर क्लिक करें
Arrow
Learn more