अगस्त में लगेगा एंटरटेनमेंट का तड़का,रीलीज होंगी ये फिल्मे सीरीज..
मनोरंजन के नजरिए से अगस्त का महीना फूल टू पैसा वसूल होने वाला है, क्योंकि इस महीने कई जानदार फिल्मे और सीरीज OTT पर आने वाली है।
फिर आई हसीन दिलरुबा 9 अगस्त से नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होने वाली है,यह सस्पेंस से भरी फिल्म है।
ग्यारह ग्यारह वेब सिरीज OTT प्लेटफार्म जी5 पर 9 अगस्त को दस्तक देगी। जिसे देखना न भूलें।
चंदू चैंपियन, कार्तिक आर्यन की यह फिल्म अमेजन प्राइम पर 9 अगस्त को रिलीज होगी।
लाइफ हिल गई, सीरीज भी हॉटस्टार पर सभी दर्शको को लुभाने के लिए 9 अगस्त को आ रही है।
कमल हासन की मनोरथंगल सीरीज का भी अगस्त में आप लुत्फ उठा सकते हैं, यह 15 अगस्त को जी5 पर रिलीज होगी।