Odi के बादशाह रह चुके हैं ये 7 भारतीय दिग्गज

भारतीय टीम में एक से बढ़कर एक कई ऐसे धाकड़ बल्लेबाज रहे थे कि उनके कारण से मैदान पर विरोधी टीम के गेंदबाज के आंखों में डर नजर आता था,आइए जानते हैं उनके बारे में...

सचिन तेंडुलकर इन्हे तो क्रिकेट का भगवान ही कहा जाता है, जिनके बल्ले पर लगाम लगाने का तोड़ गेंदबाज खोज ही नही पाते थे।

युवराज सिंह इनको सिक्सर किंग कहा जाता है,एक बार यदि कोई गेंदबाज इनके रडार में आ जाता तो वे उनके हर गेंद को बाउंड्री पार करने का दम रखते हैं।

राहुल द्रविड़ जो की वर्तमान में टीम इंडिया के कोच है ,अपने समय में वे मैदान पर किसी चट्टान की तरह टिके रहते थे,जिन्हे आउट करने में गेंदबाज के पसीने छूट जाते थे।

वीरेंद्र सहवाग ये वो हरफन मौला खिलाड़ी है जो मैदान में आते ही विरोधी गेंदबाजों के कुटाई में लग जाते थे।

 बल्लेबाजी के साथ फील्डिंग में भी सुरेश रैना का कोई तोड़ नही था,एक बार बल्लेबाजी करने यदि वे टिक जाते तो दर्शको को पैसा वसूल मैच देखने को मिल जाता था।

महेंद्र सिंह धोनी, वैसे तो इन्हे कैप्टन कूल कहा जाता है लेकिन जब वे गेंदबाज की धुनाई करते तो उनका रौद्र रूप देखने को मिलता था।

गौतम गंभीर भी एक निडर बल्लेबाज थे जो बल्ले के साथ आंखो से भी विरोधी गेंदबाजों में भय जगा देते थे।

ऐसी ही खबरों के लिंक पर क्लिक करें

Arrow