छत्तीसगढ़ के इन पकवान से आ जाएंगे मुंह में पानी

छत्तीसगढ़ अपने देशी और लाजवाब खाने के लिए देश दुनिया में फेमस है।

राज्य के फेमस डिश को खाकर लोग भी बोल उठते है छत्तीसगढ़िया सबले बढ़िया.

पहला फूड है फरा - जो की चावल के आटे से बनाया जाता है।

चीला तो सभी राज्यों में बनाया जाता है, लेकिन छत्तीसगढ़ के चीलो का क्या ही कहना...

मानसून के टाइम पे चटनी के साथ भजिया तो मुंह में ही पानी ला देता है।

यदि आप टेस्टी और हेल्थी का सही बैलेंस चाहते हैं तो डुबकी कड़ी जरूर से ट्राई कर लें

ऐसे ही खबरों के लिए लिंक पर क्लिक करें

Arrow