रक्षाबंधन पर इन देवताओं को बांधे राखी
रक्षाबंधन के त्योहार का हिंदूधर्म में विशेष महत्व है,इस दिन बहने भाई को तो राखी बांधती है,साथ ही वे इस दिन भगवान को भी राखी बांध सकती है..
रक्षाबंधन में गणेश जी को राखी बांध सकते हैं,इससे किसी भी तरह के विघ्न दूर होते हैं,खुशहाली आती है।
हनुमान जी को बांधे राखी, इससे जीवन में भय या डर नहीं सताएगा और प्रभु की कृपा होगी।
जब द्रौपदी का चीरहरण हो रहा था तब श्री कृष्ण ने ही एक भाई की तरह उनकी रक्षा की थी,उनको राखी बांधते हैं तो वे हर राह में आपकी रक्षा करेंगे।
शिव जी को भी राखी चढ़ा सकते हैं,इसी उनकी खास कृपा आप पर बनी रहेगी।
रक्षा बंधन में देवताओं को राखी बांधने से जीवन की हर दुख तकलीफ दूर हो जाती है।
Learn more