भारत के टॉप 5 चाय वाले, जो है इंटरनेट सेंसेशन
हर भारतीयों के दिलों में चाय की एक अलग जगह रहती है।
चाहे गर्मी की सुबह हो या सर्दी की शाम चाय की चुस्की से दिन बन जाता है।
ऐसे में आज हम आपको बता रहे हैं,भारत के उन लोगो के बारे में जो चाय बनाकर फेमस हो गए।
बेवफा चाय वाला , जो की पटना से है। इंटरनेट ने इन्हे काफी फेमस किया था।
आईआईटियन चाय वाला, भोजपुर
MBA चाय वाला जिनके कई सारे जगहों पर स्टॉल खुले हुए हैं।
डॉली चाय वाला
नागपुर, इन्होंने तो इंटरनेट ही हिला डाला, हालही में बिलगेट्स भी इनके हाथ की चाय पीने पहुंचे थे।
चाय सुट्टा बार
, अनुभव दुबे और उनके दोस्तो ने चाय बेचकर इससे करोड़ों कमाएं।