घर में सुख चुकी तुलसी का क्या करें?
हिंदू धर्म में तुलसी के पौधे का खास महत्व है,इसके घर में रहने से देवी देवताओं की कृपा बनी रहती है। आइए जाने जब तुसली सुख जाए तब क्या करें...
यदि किसी कारण से तुलसी सुख चुका है तो उसे तुरंत ही हटा दें,नही तो इससे नकारात्मक प्रभाव पड़ता है।
सूखे हुए तुलसी के पौधे कही इधर उधर न फेंके , बल्कि उसे नदी में प्रवाहित कर दें।
सूखे हुए तुलसी के पौधे को जमीन में भी दबा सकते हैं,इससे कोई दोष भी नही पड़ता।
घर में सुख शांति बनी रहे इसके लिए तुलसी का पौधा जरूर से होना चाहिए।
दिल्ली के कनॉट प्लेस में विज्ञापन बोर्ड पर चला अश्लील वीडियो
Arrow
Learn more