17 सितंबर 2024 में पितृ पक्ष की शुरुआत होने जा रही है।

पितृ पक्ष में पितरों की तृप्ति के लिए तर्पण सही विधि से करना चाहिए।

पितृ पक्ष में पितरों को अंगूठे का प्रयोग करते हुए तर्पण दिया जाता है।

पितरों को जल देने से उनको शांति मिलती है।

ये मान्यता है की हथेली पर अंगूठे वाला हिस्सा पितृ तीर्थ कहलाता है।

इस कारण से जल चढ़ाया पितृ तीर्थ से होकर पिंडो तक पहुंचता है।

पूर्वजों की आत्मा इससे पूर्ण रूप से तृप्त हो जाते है। और आशीर्वाद देते हैं।

इस कारण से हाथो ने जल,कुश ,अक्षत,पुष्प और काले तिल लेकर हाथ जोड़ते हुए पितरों को सच्चे मन से आमंत्रित करें।

अक्षय कुमार के जन्मदिन पर हुआ बड़ा ऐलान, आ रही नई फिल्म

Arrow