
दुनिया के अमीर व्यक्ति एलन मस्क सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर (Social Media Platform Twitter) के नए मालिक बनने के बाद तेजी से फैसले ले रहे हैं. कंपनी के भारतीय मूल के सीईओ पराग अग्रवाल समेत कई अधिकारियों को हटाने के बाद अब मस्क ने कंपनी के सभी बोर्ड डायरेक्टर्स की भी छुट्टी कर दी है. अब एलन मस्क Twitter के इकलौते डायरेक्टर हैं.
एक अमेरिकी अखबार की रिपोर्ट के अनुसार, एलन मस्क के करीबियों ने जानकारी दी है कि ट्विटर के 25 फीसदी कर्मचारियों को नौकरी से बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है. मस्क ने छंटनी के मुद्दे पर उनसे चर्चा की है. एलन मस्क के करीबी सहयोगी वीकेंड पर ट्विटर के शेष वरिष्ठ अधिकारियों के साथ चर्चा करते नजर आए हैं, जिसमें ट्विटर के कंटेंट मॉडरेशन (Content Moderation) के अलावा 25 फीसदी कर्मचारियों की छंटनी के मुद्दे पर बात हुई है. कई सालों तक मस्क का प्रतिनिधित्व करने वाले एक प्रसिद्ध सेलिब्रिटी वकील एलेक्स स्पिरो (Alex Spiro) इस डिस्क्शन में प्रमुख रूप से शामिल रहे. स्पिरो ट्विटर पर लीगल, गवर्नंमेंट रिलेशन, पॉलिसी और मार्केटिंग सहित कई टीमों के प्रबंधन में सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं.
लंबे समय से मस्क के सहयोगी रहे डेविड सैक्स (David Sachs) और जेसन कैलकेनिस (Jason Calcanis) वीकेंड में कंपनी डायरेक्टरी में दिखाई दे रहे हैं. इन दोनों के पास कंपनी के आधिकारिक ई-मेल थे, और उनके शीर्षक “स्टाफ सॉफ्टवेयर इंजीनियर” थे. निर्देशिका में मस्क का शीर्षक सीईओ था.
इस बीच टीम यह तय कर रही थी कि छंटनी के पहले दौर में 7,000 से अधिक कर्मचारियों में से लगभग एक चौथाई लोगों को छाटने जा रही है. ये छंटनी लगभग सभी विभागों से होगी. आने वाले दिनों में सेल्स, प्रोडक्ट, इंजीनियरिंग, लीगल और सिक्योरिटी डिपार्टमेंट के कर्मचारियों के विशेष रूप से प्रभावित होने की उम्मीद हैं.
एलन मस्क ने छंटनी की खबरों का खंडन कर दिया था. जब छंटनी को लेकर एक ट्विटर यूजर ने ट्वीट करके एलन मस्क की प्रतिक्रिया जाननी चाही तो उन्होंने कहा, “यह खबर गलत है.
वहीं एक अख़बार द्वारा देखे दस्तावेजों के अनुसार, इंजीनियरों के बाद, ट्विटर के कुछ सबसे अधिक वेतन पाने वाले कर्मचारी सेल्स में काम करते हैं, जहां ये एम्पलाई $300,000 से अधिक कमाते हैं. इस पूरे घटनाक्रम पर ट्विटर, मस्क, स्पिरो, सैक्स और कैलकेनिस ने अखबार के अनुरोध करने पर किसी भी तरह का जवाब नहीं दिया हैं.
एलन मस्क ने 28 अक्टूबर को ट्विटर (Twitter) की कमान संभाली है. मालिक बनने के बाद ही उन्होंने ट्विटर के CEO पराग अग्रवाल, CFO नेड सेगल और लीगल अफेयर-पॉलिसी हेड विजया गाड्डे को कंपनी से टर्मिनेट कर दिया था. इतना ही नहीं मस्क ने उन्हें कंपनी हेडक्वार्टर से बाहर निकलवा दिया था.