
दुर्ग। पुरानी भिलाई थाना क्षेत्र के खार में एक व्यक्ति की अधजली लाश के मामले का पुलिस ने खुलासा किया है। हत्या के मामले में दो महिला समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों में पत्नी,बेटी और दामाद शामिल है। मृतक अपनी ही बेटी के साथ गलत कृत्य करता था और उसके साथ दुष्कर्म के मामले में जेल से छूट के आने के बाद फिर से छेडखानी की घटना कर रहा था। उमदा से पथर्रा रोड के खार में एक अधजली लाश देखने पर राहगीरों ने सबसे पहले पुलिस को सूचना दी।जिसके बाद पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंचकर विवेचना में जुट गई थी। पुलिस को, घटनास्थल पर जांच के दौरान चार पहिया वाहन के टायर का निशान मिले थे। जिससे आशंका जताई जा रही है कि युवक की हत्या किसी दूसरे जगह की गई है और शव को ठिकाने लगाने के उद्देश्य से खार में लगाकर उसे आग के हवाले कर दिया गया।
मृतक की पहचान फिलहाल नहीं हो पा रही थी। इसलिए पुलिस ने सायबर प्रहरी ग्रुप में मृतक की फोटो को वायरल किया। इस ग्रुप के माध्यम से उसके जान पहचान के व्यक्ति ने टैटू की पहचान कर पुलिस को जानकारी दी।
मृतक की पहचान रॉकी लांजेवार के रूप में की गई। उसके घर वालो से पूछताछ की गई। तब उन्होंने अपने गुनाहों को कबूल कर लिया। पूछताछ में परिवार के लोगो ने बताया कि मृतक रॉकी लांजेवार अपनी बेटी पर गंदी नियत रखता था। और मृतक 2023 में ही बेटी की रिपोर्ट पर उसे जेल भेजा गया था।जेल से छूट कर आने के बाद वह फिर से गंदी नियत रख हुआ था।