
दिल्ली पुलिस जो चोरों पर नकेल कसने का दावा करती है, अपने ही दफ्तर में सुरक्षित नहीं है. हाल ही में, दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल में चोरी की एक घटना सामने आई है, जो कि हाई सिक्योरिटी मानी जाती है. चोर कोई बाहरी व्यक्ति नहीं, बल्कि इसी स्पेशल सेल में पूर्व में तैनात हेड कांस्टेबल है, जिसे हाल ही में दूसरे जिले में ट्रांसफर किया गया था. आरोपी ने सेल में तैनात पुलिसकर्मियों की आंखों में धूल झोंकते हुए लगभग 50 लाख रुपये की नगदी और करोड़ों रुपये मूल्य के सोने पर हाथ साफ कर लिया. दिल्ली पुलिस ने एक आरोपी हेड कांस्टेबल को गिरफ्तार कर उसकी पूछताछ शुरू कर दी है, जिसके बाद विभाग में हड़कंप मच गया है. यह घटना दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल के लोधी रोड स्थित कार्यालय से संबंधित है, जहां एंटी टेरर स्क्वॉड (ATS) का भी कार्य संचालन होता है. इसके अतिरिक्त, यह टीम देशभर में गैंगस्टरों और आतंकवादियों से जुड़े मामलों की जांच भी करती है.
मालखाने में हुई चोरी
पुलिस के सूत्रों के अनुसार, इस विशेष सेल द्वारा की गई दबिश में बरामद सामान को मालखाने में रखा जाता है, जहां हाल ही में चोरी की घटना भी हुई है. इस चोरी के मामले में आरोपी हेडकांस्टेबल खुर्शीद के रूप में पहचाना गया है. पुलिस अब आरोपी से पूछताछ कर रही है ताकि यह पता लगाया जा सके कि क्या वह पहले भी इस तरह के मामलों में शामिल रहा है.