
दिल्ली। नागर विमानन महानिदेशालय (DGCA) ने एयर इंडिया के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए क्रू रोस्टरिंग के लिए जिम्मेदार तीन वरिष्ठ अधिकारियों को हटाने का आदेश दिया है। यह कदम एयर इंडिया द्वारा खुद किए गए खुलासे के बाद उठाया गया है, जिसमें पायलटों के लाइसेंस, जरूरी आराम और हालिया उड़ानों से जुड़ी शर्तों के उल्लंघन की बात स्वीकार की गई थी।
DGCA का यह आदेश 20 जून को जारी किया गया। यह फैसला उस वक्त लिया गया जब एयर इंडिया अपने क्रू शेड्यूलिंग प्लेटफॉर्म में बदलाव कर रही थी और इस दौरान DGCA ने उसके क्रू रोस्टरिंग सिस्टम की समीक्षा की। जांच में कई ऐसी घटनाएं सामने आईं, जहां पायलटों को ऐसे समय उड़ान ड्यूटी पर भेजा गया, जब वे नियमानुसार इसके योग्य नहीं थे।
DGCA ने अपने आदेश में कहा कि “हालांकि एयर इंडिया ने ये उल्लंघन खुद उजागर किए हैं, लेकिन यह दिखाता है कि क्रू शेड्यूलिंग, निगरानी और आंतरिक जवाबदेही में गंभीर खामियां हैं। खास चिंता की बात यह है कि इन गलतियों के लिए जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ कोई ठोस अनुशासनात्मक कार्रवाई नहीं की गई।”
नियामक के अनुसार, जिन तीन अधिकारियों को हटाया गया है, उन्होंने बार-बार गंभीर चूक की है। इनमें अनधिकृत और नियमों के विरुद्ध क्रू की ड्यूटी तय करना, पायलट लाइसेंस और हालिया उड़ान अनुभव संबंधी नियमों का उल्लंघन और शेड्यूलिंग में सिस्टम की नाकामी शामिल हैं।