
एमपी। राजधानी भोपाल में तंत्र मंत्र के नाम पर ठगी का मामला सामने आया है। आरोपी ने फरियादी के माता-पिता और भाई की मौत का डर दिखाकर ठगी की वारदात को अंजाम दिया। बीमारी से बचाने के लिए तांत्रिक पूजा से ठीक करने का झांसा दिया। इस मामले में मास्टरमाइंड समेत तीन आरोपियों को दबोचा गया है। वहीं दो आरोपी फरार है, जिनकी तलाश में की जा रही है। भोपाल क्राइम ब्रांच पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जो तंत्र मंत्र की आड़ में ठगी की वारदात को अंजाम देथे थे। जानकारी के मुताबिक, मुख्य आरोपी अंकित सिंह खुद को तांत्रिक बताया था। अंकित ने एक शख्स को उसके माता-पिता और भाई की मौत का डर दिखाया और बीमारी से बचाने के लिए तांत्रिक पूजा से ठीक करने का झांसा दिया। आरोपियों ने 20 लाख नगद और 20 लाख के जेवरात ठग लिए।
वहीं फरियादिया की शिकायत पर केस दर्ज कर मास्टमाइंड अंकित को अशोका गार्डन से गिरफ्तार किया है। अंकित ने 9 लाख रुपये मामा मोहित सिंह के अकाउंट में ट्रांसफर किए थे। अंकित के मामा मोहित को गुजरात से पकड़ा गया है। इस मामले में एक और आरोपी सनी अवस्थी को भी गिरफ्तार किया गया है। फिलहाल दो आरोपी आसू सिंह और लक्की पांडे अभी फरार है, पुलिस दोनों की तलाश में जुटी हुई है।