
चेन्नई। तमिल फिल्म अभिनेता कृष्णा कुलशेखरन को ड्रग्स के दुरुपयोग और तस्करी के आरोप में गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया गया। यह कार्रवाई चेन्नई पुलिस द्वारा चलाए जा रहे एक बड़े ड्रग्स नेटवर्क की जांच के तहत हुई है। पुलिस ने अभिनेता श्रीकांत और एक ड्रग्स तस्कर से पूछताछ के बाद कृष्णा का नाम सामने आने पर बुधवार को उनसे लंबी पूछताछ की थी।
पुलिस के अनुसार, अभिनेता श्रीकांत ने बयान में खुलासा किया कि कृष्णा अक्सर चेन्नई की निजी पार्टियों में हिस्सा लेते थे, जहां कोकीन जैसे मादक पदार्थों का सेवन होता था। इसके बाद पुलिस ने कृष्णा के बेसेंट नगर स्थित घर पर छापा मारा और दो घंटे तक तलाशी अभियान चलाया।
कृष्णा के साथ-साथ ड्रग्स डीलर केविन को भी गिरफ्तार किया गया है। अब तक इस केस में चार लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। इनमें प्रसाद नामक एक पूर्व एआईएडीएमके आईटी विंग कार्यकर्ता भी शामिल है, जो न केवल इस ड्रग्स नेटवर्क से जुड़ा है बल्कि हाल ही में चेन्नई में हुए एक पब विवाद में भी उसकी संलिप्तता पाई गई।
जांच में पता चला कि यह मामला प्रदीप नाम के मुख्य ड्रग्स सप्लायर की गिरफ्तारी के बाद सामने आया, जिसने पूछताछ में प्रसाद को ड्रग्स सप्लाई करने की बात कबूल की थी। एक अन्य आरोपी प्रशांत ने दावा किया कि अभिनेता श्रीकांत ने फिल्म थीनगाराई की शूटिंग के दौरान 12,000 रुपये में कोकीन खरीदी थी और उन्होंने कृष्णा के साथ ड्रग्स पार्टियों में हिस्सा लिया था।