
दिल्ली। अपने बेहतरीन रिटर्न के चलते म्यूचुअल फंड निवेशकों के बीच काफी पॉपुलर होता जा रहा है। म्यूचुअल फंड में न्यूनतम 12 से 14 फीसदी रिटर्न मिलता है। हालांकि इसमें मिलने वाला रिटर्न शेयर बाजार के उतार-चढ़ाव पर निर्भर करता है। आज हम जानेंगे कि अगर आप एसआईपी में हर महीने 5000 रुपये निवेश करते हैं, तो लखपति और करोड़पति बनने के लिए आपको कब तक निवेश करना होगा।
कब बन पाएंगे लखपति?
हमने कैलकुलेशन के दौरान रिटर्न 12 फीसदी माना है, हालांकि ये रिटर्न बाजार के उतार-चढ़ाव को देखते हुए कम-ज्यादा हो सकता है। 12 फीसदी रिटर्न के हिसाब से अगर कोई व्यक्ति हर महीने 5000 रुपये निवेश करता है, तो 2 सालों में ही वे लखपति बन सकता है। इन 2 सालों में निवेश रकम 1,20,000 होगी, इसके साथ ही म्यूचुअल फंड से मिलने वाला रिटर्न 15,325 रुपये होगा। मैच्योरिटी पर आपको कुल मिलाकर 1,35,325 रुपये मिलेंगे।
कब तक बनेंगे करोड़पति?
वहीं अगर करोड़पति बनने का सवाल रहा तो अगर कोई व्यक्ति हर महीने 5000 रुपये एसआईपी के जरिए निवेश करता है, तो 27 सालों बाद वे करोड़पति बन सकता है। 12 फीसदी रिटर्न के हिसाब से सालों बाद व्यक्ति को मैच्योरिटी पर 1,08,11,565 रुपये मिलेंगे।
क्या मिलते हैं फायदे?
एसआईपी में निवेश करने से कम्पाउंडिंग का फायदा भी मिलता है। इसलिए अगर आप लंबे समय के लिए पैसा निवेश कर रहे हैं, तो आपको एसआईपी का ज्यादा से ज्यादा फायदा मिलता है। एसआईपी में आप जितना चाहे, उतना निवेश कर सकते हैं। इसमें निवेश करने की कोई सीमा नहीं रखी गई है। हालांकि ये ध्यान रखें की पोर्टफोलियो में डाइवर्सिफिकेशन हो। जिसका मतलब हुआ कि अलग-अलग एसेट क्लास में निवेश किया हो।