
सिनेमाघरों में इन दिनों मोहित सूरी की फिल्म ‘सैयारा’ की धूम देखने को मिल रही है। हर ओर इसी फिल्म का शोर सुनाई दे रहा है। हालांकि, इसके साथ और भी फिल्में रिलीज हुई थीं। लेकिन ‘सैयारा’ के शोर में वो कहीं दब सी गई हैं। जानते हैं रविवार का दिन इन फिल्मों के लिए कैसा रहा।
सैयारा
‘सैयारा’ को लेकर रिलीज से पहले ही काफी बज बना हुआ था। जब ‘सैयारा’ रिलीज हुई थी, तो सिनेमाघरों में इसे देखने के लिए दर्शक टूट पड़े। अपने पहले ही दिन ‘सैयारा’ ने रिकॉर्ड 21 करोड़ की कमाई की। इसके बाद शनिवार को फिल्म की कमाई में और भी उछाल आई और कलेक्शन 25 करोड़ पर पहुंच गया है। अब तीसरे दिन रविवार को तो ‘सैयारा’ ने रिकॉर्ड ही बना दिया। संडे की छुट्टी वाले दिन ‘सैयारा’ ने 37 करोड़ रुपए की कमाई की है। इसके साथ ही सिर्फ तीन दिनों में ही ‘सैयारा’ का कुल कलेक्शन 83 करोड़ रुपए पर पहुंच गया है।
तन्वी द ग्रेट
इसी शुक्रवार अनुपम खेर की ‘तन्वी द ग्रेट’ भी सिनेमाघरों में रिलीज हुई। रिलीज से पहले फिल्म को कई फिल्म फेस्टिवल में काफी सराहा गया। लेकिन रिलीज के बाद सिनेमाघरों में फिल्म वैसा प्रदर्शन नहीं कर पा रही है। ‘तन्वी द ग्रेट’ की शुरुआत सिर्फ 40 लाख रुपए के साथ हुई। इसके बाद शनिवार को फिल्म ने 54 लाख रुपए की कमाई की। अब रविवार को फिल्म की कमाई में थोड़ा सा और उछाल देखने को मिला और फिल्म ने 68 लाख रुपए जुटा लिए। इस तरह से शुरुआती तीन दिनों में ‘तन्वी द ग्रेट’ ने कुल 1.62 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर लिया है।