शुभमन गिल ने पहली बार बनाया ये बड़ा रिकॉर्ड

टीम इंडिया के कप्तान शुभमन गिल रिकॉर्ड पर रिकॉर्ड बनाए जा रहे हैं. इंग्लैंड टूर पर चौथे टेस्ट में गिल ने ना सिर्फ शतक बनाया, बल्कि इंग्लैंड में एक ऐसा कारनामा कर दिखाया, जो जो भारत ही नहीं पूरे एशिया से कोई भी खिलाड़ी नहीं करपाया था.
टीम इंडिया के कप्तान शुभमन गिल ने मैनचेस्टर टेस्ट में कमाल कर दिया है. पहली पारी में 12 रन बनाने वाले गिल ने दूसरी पारी में 228 गेंदों पर शानदार शतक बनाया और रिकॉर्ड की बारिश कर दी. इस शतक के दम पर उन्होंने इस टेस्ट सीरीज में 700 रनों का आंकड़ा पार किया. वो अब इंग्लैंड में एक सीरीज में 700 प्लस रन करने वाले एशिया के पहले बैटर बन गए हैं. यह शतक कई मायनों में खास है. गिल एक टेस्ट सीरीज में 700 रन बनाने वाले दूसरे भारतीय कप्तान भी बने हैं.
गिल इस मामले में बने नंबर 1
टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में कई खिलाड़ी आए और गए, लेकिन इंग्लैंड की सरजमीं पर एक टेस्ट सीरीज में कोई भी खिलाड़ी कभी 700 का स्कोर पार नहीं कर पाया. भारत के लिए टेस्ट में दिग्गज बल्लेबाजों की लि्सट में सचिन तेंदुलकर सुनील गावस्कर, राहुल द्रविड़ और विराट कोहली का नाम है, लेकिन इनमें से कोई भी खिलाड़ी इंग्लैंड टूर पर एक सीरीज में 700 प्लस रन नहीं बना पाया था. अब गिल ना सिर्फ सबसे बल्कि पूरे एशियाई खिलाड़ियों में सबसे आगे खड़े हो चुके हैं. इस रिकॉर्ड के साथ गिल ने ये बता दिया कि अब उनका दौर शुरू हो चुका है. वो भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में विराट कोहली के बाद नए ‘पोस्टर बॉय’ हैं.