
रायपुर। छत्तीसगढ़ में एक बार फिर मानसून सक्रिय हो गया है और आगामी घंटों में मौसम में बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है। भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने प्रदेश के कई जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। इस चेतावनी के तहत तेज हवाएं, गरज-चमक के साथ बारिश और वज्रपात की आशंका जताई गई है। मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, जिन जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है, उनमें दुर्ग, जांजगीर-चांपा, रायगढ़, कोरबा, बालोद, राजनांदगांव, महासमुंद, रायपुर, बिलासपुर, धमतरी और मुंगेली शामिल हैं। इन इलाकों में अगले कुछ घंटों के दौरान 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं, साथ ही आकाशीय बिजली गिरने की भी चेतावनी दी गई है। वहीं पिछले 24 घंटों के भीतर प्रदेश के कई हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई है, जबकि बलरामपुर जिले के कुछ इलाकों में भारी वर्षा भी देखने को मिली है।
मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले दिनों में मध्य छत्तीसगढ़ में बारिश की तीव्रता में कुछ कमी आ सकती है, लेकिन पूर्वी और दक्षिणी भागों में बारिश का सिलसिला जारी रहेगा। विभाग ने आम जनता से अपील की है कि वे खराब मौसम के दौरान खुले क्षेत्रों से बचें, और आवश्यक सावधानियां बरतें।