
अगर आप भी कार में AC चलाते हैं तो आपको कई बातों का ध्यान जरूर रखना चाहिए। कई बार ऐसा होता है कि लोग कार में एसी ऑन करके सो जाते हैं और फिर धीरे-धीरे उनकी सांसें थम जाती हैं। खास बात यह है कि ऐसे में आपको पता भी नहीं चलता कि आपके शरीर में ऑक्सीजन की कमी हो रही है। आइए इस रिपोर्ट में जानेंगे कि ताजा घटना कहां हुई और एक्सर्ट क्या कहते हैं?
नोएडा में हुई ताजा घटना
नोएडा में सेक्टर-62 स्थित नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ बॉयोलाजी के पास सड़क किनारे शनिवार दोपहर को बंद कैब में चालक और उसका जानकार मृत अवस्था में मिला। शीशा तोड़कर दोनों को बाहर निकाला गया। दोनों के नशे में कार के अंदर दम घुटने की आशंका जताई जा रही है।
वहीं, पुलिस ने शुरुआती जांच में दोनों के शरीर पर किसी तरह की चोट के निशान होने व परिजन की ओर से शिकायत मिलने से इनकार किया है। मौत के स्पष्ट कारणों का पता लगाने के लिए शवों को पोस्टमार्टम को भेजा है। गाजियाबाद के खोड़ा प्रेम विहार कॉलोनी का सचिन कैब चलाता था।
रातभर दोनों घर नहीं पहुंचे
बताया गया कि वह रविवार को खोड़ा कॉलोनी के अपने जानकार लक्ष्मी के साथ निकला था। रातभर दोनों घर नहीं पहुंचे थे और दोनों का फोन भी नहीं उठ रहा था। सुबह तक भी सचिन के घर नहीं आने पर स्वजन ने खोजबीन की। दोपहर को किसी जानकार ने सचिन की कार सेक्टर-62 में ठेके पास खड़ी होने की जानकारी दी।