
रायपुर। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर बाईकर्स गैंग द्वारा सोशल मीडिया प्लेटफार्म इंस्टाग्राम, फेसबुक, व्हाट्सअप के माध्यम से अन्य बाईकर्स को नवा रायपुर की सड़कों पर स्टंट करने, धमा चौकड़ी करने के लिए पहुॅचने का वीडियो एवं फोटो पोस्ट किया गया जिस पर रायपुर पुलिस द्वारा 14.08.2025 को 9 बाईकर्स जिन्होने सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर फोटो/वीडियो अपलोड किया था उनके विरूद्ध कार्यवाही कर उन्हे जेल भेजा गया था। उसके बावजूद भी रायपुर शहर एवं आसपास के क्षेत्रों से बाईकर्स गैंग, ग्रुप बनाकर नवा रायपुर के सड़कों पर एकत्रित होकर उत्पात मचाने की आशंका पर डॉ. लाल उमेंद सिंह वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में डॉ. प्रशांत शुक्ला अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात एवं विवेक शुक्ला अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अटल नगर के मार्गदर्शन में स्वतंत्रता दिवस के दिन नवा रायपुर में पहुॅचने वाले बाईकर्स को घेरने के लिए पुलिस ने योजना बनाकर सिविल ड्रेस में उप पुलिस अधीक्षक द्वय सतीश ठाकुर एवं गुरजीत सिंह के नेतृत्व में 05 निरीक्षक, 20 यातायात बल व क्रेन पेट्रोलिंग के साथ थाना प्रभारी राखी व थाना प्रभारी मंदिर हसौद की टीम कुल 40 का बल तैनात कर घेराबंदी की गयी। घेराबंदी में 128 दोपहिया वाहन एवं 06 कार चालकों को पकड़ा गया जो नवा रायपुर में तेज रफ्तार वाहन चलाते ,मस्ती करते हुए लापरवाहीपूर्वक चलाते स्टंट करते पाए गये।