
जशपुर. साइबर ठगी के खिलाफ जशपुर पुलिस ऑपरेशन अंकुश अभियान चला रही. इस अभियान में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. म्यूल अकाउंट व साइबर ठगी के मामले में फरार आरोपी फिरोज खान को रायपुर से गिरफ्तार किया गया है. आरोपी फिरोज ने एक व्यवसायी महिला को झांसे में लेकर उसके खाता नंबर व खाते से लिंक मोबाइल सिम को ले लिया और उसके खाते से ठगी के 40 लाख रुपए का ट्रांजेक्शन किया. साथ ही महिला के 02 लाख 91 हजार 500 रुपए भी निकाल लिया. आरोपी ने देश के अगल-अलग लोगों से ठगी की लाखों रुपए को ट्रांजेक्शन किया था. आरोपी के विरुद्ध थाना पत्थलगांव में अपराध पंजीबद्ध कर उसकी तलाश की जा रही थी.
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शशिमोहन सिंह के दिशा निर्देश पर जशपुर पुलिस साइबर ठगी पर रोक लगाने, म्यूल अकाउंट (साइबर ठगी के लिए किराए पर बैंक खाता देना) को चिन्हित कर उनके खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है. इसके पूर्व भी जशपुर पुलिस ने दुलदुला, कुनकुरी व जशपुर क्षेत्र के म्यूल खाताधारकों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए आरोपियों को जेल भेजा है. इसी क्रम में जशपुर पुलिस के साइबर सेल ने आईडीएफसी बैंक के पत्थलगांव शाखा में एक म्यूल अकाउंट क्रमांक 10170772636 को चिन्हित कर पत्थलगांव पुलिस को जांच विवेचना व कार्रवाई के लिए भेजा गया था. इस खाते के जरिए देश के विभिन्न लोगों से अवैध रूप से ठगी की रकम की ट्रांजेक्शन की गई थी. इस मामले में बीएनएस की धारा 317(2)(4),318(4),61(2)(a) के तहत अपराध पंजीबद्ध करते हुए जांच में लिया गया था