भारतीय लेग स्पिनर अमित मिश्रा ने क्रिकेट को कहा अलविदा

भारतीय क्रिकेट टीम के अनुभवी लेग स्पिनर अमित मिश्रा ने 4 सितंबर को क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास लेने का ऐलान कर दिया। करीब 25 साल लंबे करियर के बाद मिश्रा ने यह बड़ा फैसला लिया। लगातार चोटों से जूझने की वजह से उन्होंने क्रिकेट को अलविदा कहने का मन बनाया।
अमित मिश्रा का भावुक संदेश
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक अमित मिश्रा ने अपने बयान में कहा –
“क्रिकेट में मेरे जीवन के ये 25 साल किसी यादगार पल से कम नहीं रहे हैं। मैं बीसीसीआई, एडमिनिस्ट्रेशन, हरियाणा क्रिकेट एसोसिएशन, सपोर्ट स्टाफ, साथी खिलाड़ियों और अपने परिवार का शुक्रिया अदा करता हूं। मैं उन सभी फैंस का भी आभारी हूं जिन्होंने हर पल मेरा हौसला बढ़ाया। क्रिकेट ने मुझे अनगिनत यादें दीं और बहुत कुछ सिखाया, जिन्हें मैं कभी नहीं भूल पाऊंगा।”
शानदार करियर और यादगार रिकॉर्ड
अमित मिश्रा ने भारत के लिए 22 टेस्ट, 36 वनडे और 10 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले।
टेस्ट क्रिकेट में उन्होंने 76 विकेट, वनडे में 64 विकेट और टी20 में 16 विकेट अपने नाम किए।
वे आईपीएल इतिहास में हैट्रिक लेने वाले सबसे सफल गेंदबाज हैं। उन्होंने तीन बार यह उपलब्धि हासिल की है, जो आज तक कोई और खिलाड़ी नहीं कर पाया।
आईपीएल में मिश्रा ने कुल 154 मैचों में 173 विकेट चटकाए।