
बरेली में अभिनेत्री दिशा पाटनी के घर फायरिंग मामले में पुलिस की पांच टीमें जांच कर रही हैं। अब तक की जांच में सामने आया है कि हमलावरों ने पिस्टल का इस्तेमाल किया है। मौके से 9 एमएम के खोखे मिले हैं, जिनको पुलिस ने फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा है।
अभिनेत्री दिशा पाटनी के बरेली स्थित घर पर पिस्टल से फायरिंग की गई थी। पुलिस जांच में यह बात सामने आई है। किस पिस्टल से गोलियां चलाई गईं, इसका पता लगाने के लिए फॉरेंसिक टीम जांच कर रही है। शुक्रवार तड़के जिस वक्त फायरिंग हुई, इस वक्त दिशा पाटनी के पिता रिटायर्ड सीओ जगदीश चंद्र पाटनी, मां और बहन सेवानिवृत्त मेजर खुशबू पाटनी समेत तीन लोग घर में सो रहे थे। घटना के बाद फॉरेंसिक यूनिट ने भी मौका मुआयना किया। टीम को घर की छत के छज्जे और दीवार पर फायरिंग के कई निशान मिले हैं। फायरिंग चूंकि बाइक पर पीछे बैठे शख्स ने एक ही हथियार से की तो अनुमान लगाया जा रहा है कि वह विदेशी पिस्टल रही होगी, जिससे एक ही बार में नौ राउंड फायरिंग हो सकती है।
दिशा के पिता जगदीश सिंह पाटनी का कहना है कि जिस पिस्टल से फायरिंग की गई है, वह स्वदेशी नहीं है। विदेशी पिस्टल है। उसका तो बटन दबाते ही कई राउंड फायर कर जाती है। उन्होंने कहा कि आठ-दस राउंड फायरिंग हुई है।