सुपर-4 में पाकिस्तान की अगली टक्कर श्रीलंका से, आबू धाबी में होगा अहम मुकाबला

अबू धाबी। सुपर-4 चरण में भारत से शिकस्त झेलने के बाद पाकिस्तानी टीम मंगलवार को श्रीलंका के खिलाफ मुकाबले में उतरेगी। यह अहम मुकाबला संयुक्त अरब अमीरात के शेख जायद स्टेडियम, आबू धाबी में खेला जाएगा।
पिछले मैच में पाकिस्तान ने भारत के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 5 विकेट पर 171 रन बनाए थे, लेकिन टीम इंडिया ने 18.5 ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर लिया। इस हार के बाद पाकिस्तान के लिए यह मुकाबला ‘करो या मरो’ जैसा माना जा रहा है।
पाकिस्तान की बल्लेबाजी में साहिबजादा फरहान और फखर जमान से टीम को काफी उम्मीदें होंगी। फरहान ने भारत के खिलाफ अर्धशतक जड़ा था। वहीं गेंदबाजी में मोहम्मद नवाज और अबरार अहमद की भूमिका अहम मानी जा रही है।
श्रीलंका की टीम ग्रुप चरण में दोनों मुकाबले जीत चुकी है और आत्मविश्वास के साथ मैदान में उतरेगी। टीम की बल्लेबाजी में पथुम निसांका और कुसल मेंडिस की भूमिका अहम होगी, जबकि गेंदबाजी में दुष्मंथा चमीरा और नुवान तुषारा से टीम को उम्मीदें हैं।
अबू धाबी का शेख जायद स्टेडियम बल्लेबाजों के लिए अनुकूल माना जाता है, लेकिन स्लोअर गेंदबाज यहां कभी-कभी प्रभावी साबित होते हैं। मौसम की बात करें तो मंगलवार को अधिकतम तापमान 38 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 31 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है। मुकाबले के दौरान बारिश की कोई आशंका नहीं है।
पाकिस्तान बनाम श्रीलंका – हेड टू हेड
साल 2007 से अब तक दोनों टीमों के बीच 23 मुकाबले खेले गए हैं, जिनमें से पाकिस्तान ने 13 और श्रीलंका ने 10 मुकाबलों में जीत दर्ज की है।