
संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने बड़ा फैसला लेते हुए कहा है कि अब सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा (CSE Prelims) के तुरंत बाद प्रोविजनल आंसर-की जारी की जाएगी। इससे लाखों अभ्यर्थियों को बड़ी राहत मिलेगी, जो लंबे समय से इस मांग को उठा रहे थे। आयोग ने सुप्रीम कोर्ट में दाखिल हलफनामे में बताया कि परीक्षा के बाद न केवल आंसर-की उपलब्ध कराई जाएगी, बल्कि उम्मीदवारों को उस पर आपत्ति दर्ज कराने का अवसर भी दिया जाएगा। हालांकि, फाइनल आंसर-की हमेशा की तरह परीक्षा का अंतिम परिणाम घोषित होने के बाद ही जारी की जाएगी। अब तक आयोग केवल फाइनल रिजल्ट घोषित होने के बाद ही प्रीलिम्स की आंसर-की सार्वजनिक करता था। लेकिन सुप्रीम कोर्ट में चल रही सुनवाई के दौरान UPSC ने अपने रुख में बदलाव करते हुए परीक्षार्थियों की इस पुरानी मांग को मान लिया है।
न्यायमूर्ति पीएस नरसिम्हा की अध्यक्षता वाली सर्वोच्च न्यायालय की पीठ के समक्ष दायर हलफनामे में संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने कहा है कि उसने परीक्षा प्रक्रिया में पारदर्शिता लाने के लिए व्यापक विचार-विमर्श किया और सोच-समझकर यह निर्णय लिया है कि प्रीलिम्स परीक्षा के तुरंत बाद प्रोविजनल आंसर-की जारी की जाएगी। हलफनामे में आयोग ने यह भी स्पष्ट किया कि अभ्यर्थियों को आंसर-की पर आपत्ति दर्ज कराते समय प्रत्येक आपत्ति के साथ कम से कम तीन आधिकारिक/प्रामाणिक स्रोत प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा। इन आपत्तियों की समीक्षा संबंधित विषय विशेषज्ञों की टीम द्वारा की जाएगी। इसके बाद ही फाइनल आंसर-की तैयार होगी। यूपीएससी ने कहा कि प्रीलिम्स परीक्षा का परिणाम इसी फाइनल आंसर-की के आधार पर तैयार किया जाएगा। हालांकि, फाइनल रिजल्ट घोषित होने के बाद ही इस फाइनल आंसर-की को सार्वजनिक किया जाएगा।
सिविल सेवा अभ्यर्थी वर्षों से यह शिकायत करते आ रहे थे कि प्रारंभिक परीक्षा में संभावित गलतियों को चुनौती देने का कोई साधन उपलब्ध नहीं है। हर साल लगभग 5 लाख से ज्यादा उम्मीदवार यूपीएससी प्रीलिम्स परीक्षा में बैठते हैं, जिनमें से केवल 12 से 15 हजार उम्मीदवार ही मुख्य परीक्षा तक पहुंच पाते हैं। अब आयोग के इस नीतिगत बदलाव से अभ्यर्थियों की यह समस्या दूर हो जाएगी। प्रीलिम्स परीक्षा के तुरंत बाद आंसर-की जारी होने और आपत्ति दर्ज कराने का मौका मिलने से उम्मीदवार अपनी स्थिति स्पष्ट रूप से समझ पाएंगे। वे यह भी जान सकेंगे कि चयन प्रक्रिया में आगे बढ़ने की उनकी कितनी संभावना है।