
उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद जिले में शनिवार दोपहर एक दर्दनाक हादसा हो गया, जब सेंट्रल जेल चौराहे के पास स्थित सन लाइब्रेरी सेल्फ स्टडी प्वाइंट नामक कोचिंग सेंटर में दोपहर 3 बजे अचानक जोरदार विस्फोट हो गया। इस हादसे में पढ़ाई कर रहे 10 छात्र-छात्राएं घायल हो गए, जबकि एक छात्र की मौके पर ही मौत हो गई। गंभीर रूप से घायल दो छात्रों को रेफर किया गया, जिनमें से एक की रास्ते में मौत हो गई।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, धमाका इतना तेज़ था कि इमारत की मोटी दीवारें तक 50 मीटर दूर जा गिरीं। हादसे के वक्त सेंटर में 50 से अधिक छात्र मौजूद थे, जिससे बड़ी जनहानि की आशंका और भी बढ़ गई थी। फिलहाल घायलों का इलाज लोहिया अस्पताल और एक निजी अस्पताल में चल रहा है।
विस्फोट के बाद मौके पर बारूद जैसी दुर्गंध फैल गई, जिससे अवैध विस्फोटक पदार्थों के भंडारण की आशंका जताई जा रही है। हालांकि, प्रशासनिक अधिकारियों ने सेफ्टी टैंक में मीथेन गैस के रिसाव को संभावित कारण बताया है। पुलिस और फोरेंसिक टीम मौके पर जांच कर रही है।
फिलहाल पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल है और स्थानीय लोग जवाब मांग रहे हैं कि बच्चों की सुरक्षा से जुड़े इस बड़े हादसे की ज़िम्मेदारी कौन लेगा।
जांच जारी है, और प्रशासन ने मामले की गंभीरता को देखते हुए सख्त कार्रवाई के संकेत दिए हैं।