
वनप्लस एक बार फिर से अपने नए स्मार्टफोन के साथ मार्केट में धूम मचाने की तैयारी कर रहा है. खबर है कि कंपनी इस महीने के आखिर तक चीन में OnePlus 15 को लॉन्च कर सकती है. ग्लोबल लॉन्च को लेकर भी कंपनी पहले ही संकेत दे चुकी है.
लॉन्च से पहले ही इसके डिजाइन और कुछ फीचर्स सामने आ चुके हैं. वहीं, अब एक चाइनीज टेक ब्लॉगर ने इस फोन की पूरी स्पेसिफिकेशन लिस्ट लीक कर दी है.
डिस्प्ले: फोन में 6.78 इंच का 1.5K BOE X3 डिस्प्ले दिया जा सकता है. यह Dolby Vision सपोर्ट करेगा और डायनेमिक रिफ्रेश रेट 1Hz से लेकर 165Hz तक मिलेगा. इसके अलावा इसमें HDR10+, HDR Vivid और Pro XDR विजुअल का भी सपोर्ट होगा. स्क्रीन की ब्राइटनेस 1800 nits तक होगी और इसमें अल्ट्रासोनिक इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर भी मिलेगा.
प्रोसेसर और रैम: परफॉर्मेंस के लिए इसमें क्वालकॉम का लेटेस्ट Snapdragon 8 Elite Gen 5 चिपसेट दिया जा सकता है. इसके साथ फोन में 16GB तक LPDDR5X RAM और 1TB तक UFS 4.1 स्टोरेज का ऑप्शन मिलेगा.
बैटरी और सॉफ्टवेयर: इस फोन में 7,300mAh की दमदार बैटरी होगी, जो 120W फास्ट वायर्ड चार्जिंग और 50W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट करेगी. सॉफ्टवेयर की बात करें तो फोन Android 16 बेस्ड ColorOS 16 पर काम करेगा.
कैमरा सेटअप: फोटोग्राफी के लिए फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया जाएगा. इसमें 50MP का Sony LYT-700 प्राइमरी सेंसर (OIS के साथ), 50MP का Samsung JN5 अल्ट्रा-वाइड लेंस और 50MP का Samsung JN5 टेलीफोटो लेंस मिलेगा. टेलीफोटो कैमरा 3.5x ऑप्टिकल ज़ूम और OIS सपोर्ट करेगा.
अन्य फीचर्स: OnePlus 15 में अगली पीढ़ी का कूलिंग सिस्टम, बड़ा बायोनिक वाइब्रेशन मोटर, स्टीरियो स्पीकर, मल्टी-फंक्शनल NFC और IR ब्लास्टर मिलेगा. साथ ही, इसमें USB-C पोर्ट और IP66 / IP68 / IP69 रेटिंग की प्रोटेक्शन भी होगी. कंपनी इसे ब्लैक, पर्पल और नए सैंड स्ट्रोम कलर ऑप्शन में पेश कर सकती है.