
रायपुर। कलेक्टर गौरव कुमार सिंह के मार्गदर्शन एवं निर्देश पर रायपुर जिले में अवैध प्लाटिंग के विरुद्ध लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में एसडीएम नंदकुमार चौबे के नेतृत्व में राजस्व टीम ने ग्राम माना, डोमा और दतरेंगा में अवैध प्लाटिंग पर सख्त कार्रवाई की।
ग्राम माना में लगभग 4 एकड़ भूमि पर की गई अवैध प्लाटिंग को प्रशासनिक टीम ने ध्वस्त किया। मौके पर बने प्लिंथ को तोड़ा गया तथा रोड एवं रास्तों को काटकर प्लॉटिंग को समाप्त किया गया। इस कार्रवाई के दौरान तहसीलदार श्री राकेश कुमार देवांगन, हल्का पटवारी श्री राजाराम जोशी एवं ग्राम कोटवार उपस्थित रहे।इसी तरह ग्राम डोमा में 3 एकड़ भूमि पर की गई अवैध प्लाटिंग पर भी प्रशासन ने कार्यवाही की। इस दौरान तहसीलदार राममूर्ति दीवान, हल्का पटवारी श्री बंजारे एवं ग्राम कोटवार उपस्थित थे।
ग्राम दतरेंगा में भी 4 एकड़ भूमि पर किए गए अवैध प्लाटिंग कार्य को राजस्व विभाग की टीम ने ध्वस्त किया। इस कार्रवाई में भी तहसीलदार श्री राममूर्ति दीवान, हल्का पटवारी श्री बंजारे और ग्राम कोटवार शामिल रहे।
उल्लेखनीय है कि रायपुर जिले में अवैध प्लाटिंग के विरुद्ध अभियान निरंतर जारी है। हाल ही में ग्राम सेजबहार, डूमरतराई तथा अटल नगर स्थित NRDA क्षेत्र में भी अवैध प्लाटिंग पर प्रशासन ने बुलडोजर चलाकर कार्रवाई की थी।