
उत्तर भारत में सर्दी की एंट्री शुरू हो गई है। पहाड़ी राज्यों से आने वाली ठंडी हवाओं के कारण दिल्ली-एनसीआर के मैदानी इलाकों में तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है। सुबह और शाम गलाबी ठंड का अहसास होने लगा है।
सर्दियों की शुरुआत के साथ ही राजधानी में वायु प्रदूषण बढ़ने का खतरा भी सताने लगा है। दिवाली से पहले ही दिल्ली की वायु गुणवत्ता गंभीर स्तर तक पहुँच गई है। गुरुवार सुबह 6 बजे राजधानी का कुल एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 234 दर्ज किया गया, जो खराब श्रेणी में आता है।
विशेष रूप से चार इलाकों में रेड अलर्ट जारी किया गया है, जहां AQI 300 से 400 के बीच दर्ज किया गया है: वजीरपुर (341), सीआरआरआई मथुरा रोड (311), द्वारका सेक्टर-8 (335), और आनंद विहार (337)। एनएसआईटी द्वारका में AQI सबसे कम 118 दर्ज किया गया।
मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली में हल्का कोहरा रहने की संभावना है। बुधवार की तुलना में गुरुवार को न्यूनतम तापमान में लगभग 1 डिग्री सेल्सियस की गिरावट हो सकती है।
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के मुताबिक, बीते तीन दिनों से दिल्ली का औसतन AQI 200 से ऊपर रहा है। विशेषज्ञों का कहना है कि आगामी दिनों में वायु गुणवत्ता और बिगड़ सकती है और बहुत खराब श्रेणी में भी जा सकती है।
लोगों को सलाह दी जा रही है कि वे सुबह और शाम के समय बाहर जाते समय सावधानी बरतें और मास्क पहनने का विकल्प अपनाएँ। हल्का कोहरा और ठंडी हवाएं प्रदूषण के स्तर को और बढ़ा सकती हैं।