
नई दिल्ली। देशभर के फास्टैग यूजर्स के लिए शुरू की गई ‘राजमार्गयात्रा’ मोबाइल एप्लीकेशन ने लोकप्रियता के नए रिकॉर्ड कायम किए हैं। सरकार की ओर से मंगलवार को जारी जानकारी के मुताबिक, ऐप ने 15 लाख से अधिक डाउनलोड्स का आंकड़ा पार कर लिया है। गूगल प्ले स्टोर पर यह कुल रैंकिंग में 23वें स्थान पर और ट्रैवल श्रेणी में दूसरे स्थान पर है।
सरकार ने बताया कि फास्टैग यूजर्स की संख्या पूरे भारत में 8 करोड़ से अधिक हो गई है, जो कि देशभर में 98 प्रतिशत कवरेज को दर्शाती है। वहीं, दो महीने पहले शुरू किए गए फास्टैग वार्षिक पास के अब तक 25 लाख से अधिक यूजर्स बन चुके हैं और इसके 5.67 करोड़ लेनदेन दर्ज किए गए हैं।
सरकारी बयान में कहा गया कि 4.5 स्टार की मजबूत यूजर रेटिंग के साथ ‘राजमार्गयात्रा’ ऐप ने फास्टैग वार्षिक पास सुविधा के लॉन्च के सिर्फ चार दिन बाद ही शीर्ष प्रदर्शन करने वाला सरकारी ऐप बनने का गौरव हासिल किया।
भारत में सड़क नेटवर्क के विस्तार का भी उल्लेख करते हुए सरकार ने बताया कि देश का कुल रोड नेटवर्क अब 63 लाख किलोमीटर तक पहुंच गया है। वहीं राष्ट्रीय राजमार्गों की लंबाई 1,46,204 किलोमीटर हो चुकी है — जो वित्त वर्ष 2013-14 की तुलना में 60 प्रतिशत की वृद्धि है।
केवल 2014 से 2025 के बीच 54,917 किलोमीटर नए राष्ट्रीय राजमार्ग बनाए गए हैं। सरकार के मुताबिक, योजना, डीपीआर, निर्माण, रखरखाव, टोल और नेटवर्क अपग्रेडेशन जैसी प्रमुख प्रक्रियाओं को अब पूरी तरह डिजिटल प्लेटफॉर्म्स से जोड़ा जा रहा है, जिससे सिस्टम की दक्षता बढ़े और व्यापार में आसानी सुनिश्चित हो।






