
सऊदी अरब में सोमवार को मदीना के पास हुई भीषण सड़क दुर्घटना में 42 भारतीयों की मौत हो गई थी। इस दुर्घटना से एक चौंकाने वाली खबर ये भी सामने आई है कि इसमें एक ही परिवार के 18 सदस्यों की मौत हुई है। मृतकों में ज्यादातर लोग हैदराबाद के थे।
दुर्घटना के समय सभी यात्री नींद में थे
दुर्घटना के समय सभी यात्री गहरी नींद में थे। दुर्घटना में एक ही परिवार के 18 लोग गुजर गए। शोएब नाम का शख्स हादसे के वक्त बचकर बाहर निकल गया। हालांकि घायल होने की वजह से अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है।
क्या है पूरा मामला?
सऊदी अरब में सोमवार तड़के लगभग 1:30 बजे एक यात्री बस के डीजल टैंकर से टकरा जाने से कम से कम 42 भारतीय उमराह तीर्थयात्रियों की मौत हो गई। शुरुआती रिपोर्टों में इनमें से ज्यादातर श्रद्धालु हैदराबाद के हैं। बताया जा रहा है कि कुल 54 यात्रियों को बस में जाना था लेकिन उनमें से कुछ बस में नहीं चढ़े।
15 दिन की इस यात्रा में एक हफ्ता मक्का और एक हफ्ता मदीना में रहते हैं लेकिन किसे पता था कि एक हफ्ते की मक्का यात्रा के बाद यात्रियों को मदीना का दीदार नहीं होगा। बस मक्का से मदीना जा रही थी। हज यात्री मक्का में अपने पवित्र अनुष्ठान पूरे करने के बाद मदीना जा रहे थे।






