
बिहार की राजनीति आज एक ऐतिहासिक पल की साक्षी बनी। राजधानी पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में नीतीश कुमार ने 10वीं बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेकर नई सरकार की बागडोर संभाली। यह शपथ ग्रहण समारोह सिर्फ राजनीतिक कार्यक्रम नहीं, बल्कि राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) के शक्ति प्रदर्शन का बड़ा मंच भी बना। कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा सहित एनडीए शासित कई राज्यों के मुख्यमंत्री मौजूद रहे।
समारोह के दौरान पीएम मोदी और नीतीश कुमार के नेतृत्व की सराहना हुई और बिहार की नई सरकार को शुभकामनाओं का सिलसिला चलता रहा। लेकिन कार्यक्रम के अंत में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का एक अलग ही अंदाज़ देखने को मिला, जिसने दर्शकों का ध्यान अपनी ओर खींच लिया।
शपथ ग्रहण समाप्त होते ही पीएम मोदी सबसे पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का हाथ पकड़कर मंच के आगे आए। इसके बाद उन्होंने पांच बार झुककर जनता का अभिवादन किया। पीएम मोदी मंच पर मौजूद सभी नए मंत्रियों के पास भी गए, उनका उत्साहवर्धन किया और शुभकामनाएं दीं। अंत में उन्होंने जनता की ओर मुड़कर अपना गमछा लहराया, जिसके जवाब में गांधी मैदान में मौजूद लोगों ने भी अपना-अपना गमछा लहराकर उनका अभिवादन स्वीकार किया।





