
जयपुर. सांगानेरी गेट स्थित महिला चिकित्सालय में अजीब मामला सामने आया है. प्रसूता को डिलीवरी के बाद लड़का सौंप दिया, लेकिन 3 दिन बाद अस्पताल प्रशासन ने कहा-लड़का वापस दो, आपके लड़की पैदा हुई थी. परिजनों ने अस्पताल में हंगामा खड़ा कर दिया और मौके पर पुलिस भी पहुंच गई है.
घाटगेट इलाके के लोहारों का खुर्रा की रहने वाली महिला रेशमा के परिजनों का कहना है कि 1 सितंबर को सांगानेरी गेट महिला चिकित्सालय में डिलीवरी हुई थी. तब हमें लड़का होने की जानकारी दी गई और लड़का सुपुर्द भी कर दिया. प्रसूता का ऑपरेशन होने के कारण उसे अस्पताल में ही रखा गया और बच्चा भी प्रसूता के पास ही रहा.
जब बच्चे को उल्टियां हुई तो परिजन चिकित्सक के पास पहुंचे तो चिकित्सक ने कहा कि हमने गलती से आपको लड़का दे दिया था, आपके लड़की पैदा हुई थी. परिजनों का कहना है कि प्रशासन की तरफ से हम लोगों को कागज दिए गए, उनमें भी लड़का ही बताया गया. सूचना मिलने के बाद लाल कोठी थाना पुलिस मौके पर पहुंची. फिलहाल लोगों को समझाइश का प्रयास जारी है. मामले को लेकर अस्पताल प्रशासन की ओर से कोई जवाब नहीं आया है. थाना इंचार्ज ने बताया कि ऐसी घटना की सूचना मिली थी, लेकिन देर रात तक मुकदमा दर्ज नहीं कराया गया.
- यात्रीगण ध्यान देवें : घर से निकलते वक्त चेक कीजिये ट्रेन का स्टेटस, आधा दर्जन से ज्यादा ट्रेन कैंसिल
- पत्रकारिता विश्वविद्यालय की अमानत राशि में कटौती, छात्रों को मिलेगी बड़ी राहत
- मां की हाथ से फिसलकर बच्ची नाले में बह गई, टीम मौके पर पहुंचकर तलाश रही
- मिनी बस्ती में आधी रात को पुलिस की छापेमारी, 9 गिरफ्तार, हथियार व शराब जब्त
- मोदी कैबिनेट का फैसला : प्रधानमंत्री धन-धान्य कृषि योजना को मंज़ूरी, 100 ज़िलों में कृषि विकास को मिलेगी गति