
- विधायक विकास उपाध्याय की पहल से गणेश विसर्जन की झाँकी का रुट बदलने से बचा, झांकी रायपुर शहर के पुराने रास्ते से होकर ही गुज़रेगा
रायपुर. झांकी मे रायपुर शहर की बड़ी गणेश की प्रतिमाएं शामिल होंगी. झांकियां शारदा चौक से शुरू होंगी. शारदा चौक से जयस्तंभ, कोतवाली, सदर बाजार, सत्ती बाजार, कंकाली तालाब, पुरानी बस्ती थाना चौक, लिलि चौक, लाखेनगर, सुंदर नगर, महादेव घाट रिंग रोड होते हुए रायपुरा महादेव घाट के पास निर्मित विसर्जन कुंड स्थल में जाकर विसर्जित की जाएंगी.
लाखेनगर चौक से महादेव घाट रिंग रोड तक वन वे ट्रैफिक रहेगा. खारून नदी के किनारे निर्मित विसर्जन कुंड में प्रशासन द्वारा गणेश विसर्जन का पूरा बंदोबस्त किया गया है. प्रतिमाओं के विसर्जन के दौरान प्रशासनिक अमला मौजूद रहेगा, जोनवार प्रशासनिक व्यवस्था के लिए सभी जोन कमिश्नर, जोन कार्यपालन अभियंता, सहायक अभियंता, उप अभियंता, श्रमिकों की ड्यूटी लगाई गई है. विसर्जन के दौरान महादेव घाट पर पुलिस और निगम के अफसर, इमरजेंसी के लिए गोताखोर और मेडिकल टीम का भी बंदोबस्त किया गया है.
- छत्तीसगढ़ में आयोग मंडल अध्यक्षों को मिला कैबिनेट व राज्य मंत्री का दर्जा
- उत्तर बस्तर और अबूझमाड़ हुए नक्सलमुक्त, बस्तर में शांति और विकास का नया युग
- कपिल शर्मा के कनाडा कैफे पर लॉरेंस बिश्नोई गैंग का तीसरा हमला
- गुजरात में सभी मंत्रियों का इस्तीफा, कल फिर से होगा कैबिनेट विस्तार
- जापान और मलेशिया में फ्लू का प्रकोप, स्कूल बंद, हजारों बच्चे संक्रमित