
साल 2022 जाते-जाते मप्र के पन्ना टाइगर रिजर्व से राहत भरी तस्वीरें सामने आई हैं. यहां बाघिन पी-141 अपने दो नन्हें शावकों के साथ देखी गई है. मार्निंग सफारी के दौरान नदी के किनारे चट्टानों पर बाघिन टहलते हुए तो दोनों शावक अठखेलियां करते नजर आ रहे हैं.
पर्यटक इनको देखकर काफी रोमांचित भी नजर आ रहे हैं. बता दें कि बीते छह महीनों में टाइगर रिजर्व में तीन बाघों की मौत की घटनाओं के बाद शावकों के साथ पी-141 के तस्वीरें प्रबंधन के लिए राहत दे रही हैं.

करीब पांच महीने बाद दिखी बाघिन P-141
ठंड के सीजन और क्रिसमस व न्यू ईयर की छुट्टियां बिताने के लिए काफी सारे लोग पन्ना टाइगर रिजर्व का रुख कर रहे हैं. यहां सुबह और शाम को जंगल सफारी, साइटिंग का आनंद ले रहे हैंं. बीते रोज पर्यटक जंगल में वनराज के दीदार की आस में जंगल के अंदर मॉर्निंग साइटिंग के लिए निकले थे. इसी दौरान नदी के पास लंबी-चौड़े चट्टानी पठार पर बाघिन-141 अपने दो शावकों के साथ घूमती नजर आ रही है. शावकों की उछलकूद देख पर्यटकों ने यह नजारा अपने कैमरे में कैद कर लिया.
वन्य प्राणी विशेषज्ञों के अनुसार बाघिन अपने बच्चों के जन्म के बाद करीब छह से आठ महीने पर दुनिया से छिपाकर रखती है. यह सुरक्षित, चट्टानी इलाकों, कंदराओं या गुफाओं रखकर इनको पालती हैं. करीब छह से आठ महीने बाद वह इनको लेकर बाहर निकलती है और अपनी टेरेटरी व जंगल की दुनिया से परिचित कराती है, रास्ते दिखाती है, जलस्रोतों तक ले जाती है, जंगल के चप्पे-चप्पे से इनको परिचित कराती है. इसी दौरान वह इनको जंगल में सर्वाइव करने ओर शिकार के तरीके भी सिखाती है.

टाइगर परिवार करीब 78 के आसपास है
पन्ना टाइगर रिजर्व के आंकड़ों के अनुसार छह महीने पहले तक पीटीआर के अलग-अलग इलाकों में करीब 75 के आसपास टाइगर परिवार के सदस्य मौजूद हैंं. इनमें से बीते छह महीनों में जहां दो टाइगर और एक शावक की मौत हुई है तो तीन बाघिन शावकों के साथ नजर आई हैं. इस लिहाज से वर्तमान में इनकी संख्या 78 के आसपास बताई जा रही है. संख्या इससे ज्यादा भी हो सकती है.
टाइगर रिजर्व में बीते 19 दिसंबर को मड़ला रेंज में स्थित घास के मैदान में सैलानियों की गाड़ियों का काफिला गुजर रहा था, इसी दौरान यहां का भारी-भरकम डीलडौल वाला टाइगर पी 213 सैलानियों की गाड़ियों के बीच गुर्राते हुए आ गया था. टाइगर को अपने इतने नजदीक देख कुछ समय के लिए तो पर्यटक फ्रीज हो गए थे. जब समझ आया कि टाइगर अपने रस्ते जा रहा है, पर्यटकों से उसे कोई लेना-देना नहीं, तब सांस में सांस आई थी.






