
भारतीय रेलवे बोर्ड जल्द ही दिल्ली और खजुराहो के बीच वंदेभारत ट्रेन शुरू करने की तैयारी में है. दिल्ली से ग्वालियर और झांसी होते हुए खजुराहो जाएगी.
इस ट्रेन से देश के दो बड़े टूरिस्ट सिटी के बीच कनेक्टिविटी और बेहतर हो जाएगी. लग्जरी ट्रेन की सुविधा मिलने से आगरा, ग्वालियर, झांसी और खजुराहो के बीच पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा. इस सेमी हाई-स्पीड ट्रेन का आगरा रेल खंड पर ट्रायल होगा. उम्मीद जताई जा रही है कि मई के चौथे हफ्ते में यह ट्रायल शुरू हो जाएगा.
रेलवे इस रूट पर ट्रेन को स्थायी रूप से चलाने के लिए अंतिम फैसला ट्रायल पूरा होने के बाद लिया जाएगा. इस रूट पर वंदे भारत ट्रेन को 150 से 160 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से दौड़ाया जाएगा. दिल्ली रेल खंड पर अभी तक वंदे भारत के दो ट्रायल हो चुके हैं. पहला ट्रायल सितंबर 2022 में हुआ था.
यह होगा रूट वंदे भारत दिल्ली से चलकर आगरा और ग्वालियर होते हुए झांसी से ललितपुर होते हुए खजुराहो जाएगी. इस ट्रेन के चलने के बाद ताजनगरी आगरा का संबंध सीधे खजुराहो से हो जाएगा. इससे दिल्ली, झांसी, आगरा, ग्वालियर और खजुराहो के बीच पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा. दिल्ली से मध्यप्रदेश के लिए चलने वाली यह दूसरी वंदे भारत ट्रेन होगी.
दिल्ली से भोपाल के रानी कमलापति स्टेशन के बीच पहले ही एक वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन चल रही है. रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव ने फरवरी महीने में इस ट्रेन का ऐलान किया था. इसके बाद से इस ट्रेन को चलाने की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है. बता दें कि दिल्ली से खजुराहो की दूरी 600 किलोमीटर है.
देश में चल रही हैं 14 वंदे भारत ट्रेन मौजूदा समय में देश में 14 वंदे भारत ट्रेनें चल रही हैं. दक्षिण भारत के राज्यों को साल 2024 तक अभी और वंदे भारत ट्रेनों का तोहफा मिल सकता है. जिन रूटों पर यह ट्रेन दौड़ रही है उनमें नई दिल्ली-वाराणसी, नई दिल्ली-श्री माता वैष्णो देवी कटरा, गांधीनगर-मुंबई, नई दिल्ली-अंब अदौरा, चेन्नई-मैसूर, नागपुर-बिलासपुर, हावड़ा-न्यू जलपाईगुड़ी, सिकंदराबाद-विशाखापत्तनम, मुंबई-सोलापुर , मुंबई-शिरडी, दिल्ली-भोपाल, सिकंदराबाद-तिरुपति, चेन्नई-कोयंबटूर और दिल्ली-अजमेर रूट शामिल हैं. इन ट्रेनों से लाखों रेल यात्रियों को फायदा हो रहा है.






