
मुंबई . केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने कोर्डेलिया क्रूज से मादक पदार्थ की जब्ती और घूस मांगने के मामले मुंबई में स्वापक नियंत्रण ब्यूरो (एनसीबी) के पूर्व क्षेत्रीय निदेशक समीर वानखेड़े से शनिवार को पांच घंटे से अधिक समय तक पूछताछ की. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी.
‘जांच अधिकारी का आचरण अशोभनीय’
समीर वानखेडे और शाहरुख खान की वॉट्सऐप पर हुई बातचीत चर्चा में है. इसे अलग-अलग नजरिये से देखा जा रहा है. ऐसे मौके पर एक अधिकारी की भूमिका क्या होनी चाहिए, इसके जवाब में पूर्व आईपीएस वाई सिंह का कहना है कि सरकारी अधिकारी से यह अपेक्षित नहीं है कि वह आरोपी के पिता के मेसेज का जवाब दे. जांच अधिकारी का जवाब देने से जुड़ा आचरण अशोभनीय है. दूसरी ओर, सिंह का यह भी कहना है कि यदि आरोपी के पिता को भी कुछ जानना था, तो उसे भी इसके लिए कोर्ट में आवेदन कर अनुमति लेनी चाहिए थी.
उन्होंने बताया कि कोर्डेलिया क्रूज से मादक पदार्थ की जब्ती मामले में अभिनेता शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान का नाम शामिल नहीं करने की एवज में उनसे कथित रूप से 25 करोड़ रुपये मांगने से जुड़े मामले में वानखेड़े पूछताछ के लिए सीबीआई के समक्ष पेश हुए. अधिकारी ने बताया कि वानखेड़े सीबीआई के बांद्रा-कुर्ला परिसर स्थित कार्यालय में पहुंचे. उन्होंने मीडियाकर्मियों से कहा, ‘सत्यमेव जयते.’ बाहर आने के बाद उन्होंने कहा, जब भी जांच अधिकारी मुझे अगली बार बुलाएंगे, मैं चेन्नई से आऊंगा.