
हादसा शुक्रवार शाम लगभग 7 बजे हुआ. दोनों ट्रेनों के कम से कम 12 डिब्बे पटरी से उतर गए और कम से कम 4 डिब्बे रेलवे लाइन के काफी दूर जा गिरे.
ओडिशा के मुख्य सचिव ने बताया कि 300 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं. घायलों को सोरो सीएचसी, गोपालपुर सीएचसी और खांटापाड़ा पीएचसी में भेजा गया है. सुपरफास्ट ट्रेन के पलटे हुए डिब्बों के अंदर और भी कई लोगों के फंसे होने की आशंका है. हादसे के बाद हेल्पलाइन नंबर (67822 62286) जारी किया गया है. लोग इस नंबर पर फोन कर जानकारी ले सकते हैं. बचाव अभियान शुरू किया गया और घायलों को बालासोर अस्पताल में स्थानांतरित किया जा रहा है.
ओडिशा के बालासोर से करीब 40 किलोमीटर दूर ट्रेन के डिब्बे पटरी से उतर गए. हादसा इतना भीषण था कि कई डिब्बे दूर जाकर गिरे हैं. तलाशी और बचाव अभियान के लिए टीमें मौके पर पहुंची हैं. विशेष राहत आयुक्त कार्यालय ने कहा है कि कलेक्टर, बालासोर को भी सभी आवश्यक व्यवस्था करने के लिए मौके पर पहुंचने और राज्य स्तर से किसी भी अतिरिक्त मदद की आवश्यकता होने पर एसआरसी को सूचित करने का निर्देश दिया गया है.
ट्रेन पश्चिम बंगाल के शालीमार स्टेशन से निकलती है और चेन्नई के पुरची थलाइवर डॉ एमजी रामचंद्रन सेंट्रल रेलवे स्टेशन तक जाती है. ट्रेन ने दोपहर 3.30 बजे अपनी यात्रा शुरू की और बालासोर स्टेशन पर शाम 6.30 बजे पहुंची. इसे कल शाम 4.50 बजे चेन्नई पहुंचना था. सरकार ने कई हेल्पलाइन नंबर प्रदान किए हैं – 033-26382217, 8972073925, 67822 62286, 9332392339.