
मणिपुर में दो दिन शांति के बाद शुक्रवार को फिर से हिंसा का दौर शुरू हो गया. इंफाल वेस्ट जिले के एक गांव में शुक्रवार को सुरक्षाकर्मियों के भेष में आए उग्रवादियों ने ग्रामीणों पर हमला कर दिया. उग्रवादियों ने कुछ लोगों को तलाशी अभियान के बहाने घर से बाहर बुलाया और उन पर गोली चला दी.
हमले में एक महिला समेत तीन लोगों की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए. हिंसा भड़कने के बाद से अबतक कम से कम 105 लोग मारे गए और 300 से अधिक घाएल हुए हैं.
पुलिस के मुताबिक जिस गांव में घटना हुई है, वह पूरी तरह से कुकी बाहुल्य है. यह गांव कांगपोक्पी और इंफाल पश्चिम जिलों की सीमा से जुड़ा हुआ है. बताया जा रहा है कि दो लोगों की मौत मौके पर ही हो गई, जबकि एक की इलाज के दौरान जान चली गई.
अधिकारियों ने बताया कि कांगपोकी और इंफाल वेस्ट जिलों की सीमा पर स्थित खोकेन गांव में यह घटना घटी. उन्होंने कहा कि उग्रवादी मेइती समुदाय के माने जा रहे हैं. गांव की नियमित गश्त पर निकले सुरक्षा बल गोली चलने की आवाज सुनकर वहां पहुंचे, लेकिन तब तक उग्रवादी इलाके से भाग गए.
अधिकारियों के अनुसार, भागने से पहले वे तीन लोगों की गोली मारकर हत्या कर चुके थे. असम राइफल्स ने तीनों शवों को कब्जे में लिया. इसके बाद मणिपुर पुलिस, असम राइफल्स और सेना के संयुक्त दल ने तलाशी अभियान चलाया. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भेज दिया गया है. वहीं, दो घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है. यह घटना जहां हुई है, वह कुकी बहुल गांव खोकेन है, जबकि पुलिस फिलहाल मेइती बहुल गांवों में ही तैनात की गई है. हिंसा के बाद करीब 40 हजार लोग विस्थापित होना पड़ा. इस हिंसा के बाद फिर से तनाव बढ़ गया है.
हथियार और गोला बारूद राज्य में सुरक्षा बलों द्वारा चलाए गए संयुक्त तलाशी अभियान के दौरान दो दिन में 64 हथियार और हथियारों के गोदाम बरामद हुए हैं. सामान की सुरक्षित आवाजाही के लिए राष्ट्रीय राजमार्ग-37 पर व्यापक तलाशी अभियान चलाया जा रहा है.
भाजपा विधायक के गेट पर बम विस्फोट
नौरिया पाखानग्लक्पा विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक एस केबई के मुख्य द्वार पर भी गुरुवार रात बम विस्फोट किया गया. पुलिस इंफाल पश्चिम के निंगथेमचा करोंग में स्थित विधायक के आवास पर हुई घटना की जांच कर रही है. पुलिस ने बताया कि विस्फोट के कारण गेट क्षतग्रिस्त हो गया है. कोई हताहत नहीं हुआ. सीसीटीवी फुटेज की जांच में बाइक सवार दो संदिग्ध द्वारा बम फेंके जाने की आशंका है.