
नई दिल्ली . भारतीय कुश्ती महासंघ के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाने वाली चार महिलाओं ने पुलिस को सबूत सौंपे हैं. इनमें ऑडियो और विजुअल सबूत शामिल हैं. मामले की जांच कर रही दिल्ली पुलिस की एसआईटी सबूत जुटा रही है. वहीं, बृजभूषण शरण सिंह ने रविवार को गोंडा में रैली आयोजित की.
दिल्ली पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी ने रविवार को बताया कि एसआईटी ने पांच जून को छह शिकायतकर्ताओं को सीआरपीसी की धारा 91 के तहत अलग-अलग नोटिस जारी किए थे. सूत्रों के मुताबिक,पुलिस ने शिकायतकर्ताओं को उनके पास मौजूद सभी साक्ष्य प्रस्तुत करने के लिए समय दिया था. जिसमें से चार ही अब तक हमें दस्तावेजी सबूत दे सकी हैं. जिसमें ऑडियो और कुछ अन्य प्रकार के सबूत शामिल हैं. हालांकि, कोशिश के बाद भी दो शिकायतकर्ता पहलवान कोई ऐसी ठोस जानकारी नहीं दे सकीं. उनके बयान ले लिए गए हैं, जिसमें कई जानकारी उन्होंने मुहैया कराई है. जांच टीम बयानों और सबूतों की अपने स्तर पर जांच-पड़ताल कर रही है.
विशेष जांच दल ने शिकायतकर्ता पहलवानों से कथित घटनाओं की सभी तारीखों और समय की सिलसिलेवार जानकारी मांगी थी. विदेशी दौरों के बारे में भी विवरण मांगा गया था.
आरोपी से भी सबूत मांगे थे एसआईटी ने आरोपी बृजभूषण शरण सिंह से भी उन सभी सबूतों को मुहैया कराने को कहा था, जो उनके खिलाफ लगाए गए आरोपों के खंडन के तौर पर वे पेश करना चाहते हैं. अगर मौजूद हो तो बचाव में दस्तावेज और विजुअल भी मांगे थे.
गिरफ्तारी से बचाया जा रहा विनेश फोगाट
पहलवान विनेश फोगाट ने रविवार को पंजाब में प्रदर्शन कर रहे किसानों को समर्थन देने के लिए जाते समय मीडिया से बात की. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के साथ पहलवानों की बैठक के बारे में पूछे जाने पर विनेश ने कहा, उन्होंने कुछ प्रस्ताव दिए थे कि वे हमारे लिए इतना कर सकते हैं. बृजभूषण की गिरफ्तारी को छोड़ और सब काम हो रहा है.